ट्रेड डील को लेकर ट्रंप का भारत पर निशाना: व्यापार संबंधों को बताया “एकतरफा”

डेस्क: मंगलवार को कार्यालय वापसी के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों को लेकर फिर से कड़ा रुख दिखाया। ट्रंप ने एक बार फिर भारत की व्यापार नीतियों को अमेरिकी हितों के खिलाफ बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच का रिश्ता लंबे समय तक “एकतरफा” रहा है।
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि भारत के साथ उनके निजी रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन हाल ही में भारत द्वारा अमेरिकी आयात पर लगाए गए 50% शुल्क को हटाने या कम करने को लेकर उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया। उनका कहना था कि भारत लंबे समय से अमेरिकी उत्पादों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाता रहा है, जबकि अमेरिका की ओर से इस तरह का टैक्स नहीं लिया गया।
भारत पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा, “कई सालों से यह रिश्ता एकतरफा था। भारत ने अमेरिकी सामान पर दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए, जबकि हमने उन पर टैरिफ नहीं लगाया। वे अपने सभी उत्पाद हमारे यहां भेजते रहे और हमारा उत्पादन प्रभावित हुआ।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस वजह से अमेरिकी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा।
ट्रंप ने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने मशहूर अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन पर 200% का टैरिफ लगाया था। ऐसे हालात में कंपनी को भारत में ही संयंत्र लगाना पड़ा, तभी जाकर उन्हें टैरिफ से राहत मिली। ट्रंप का कहना था कि भारत और अमेरिका दोनों के लिए यह जरूरी है कि वे आपसी आर्थिक संबंधों को संतुलित और मजबूत बनाएं।
ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब हाल ही में भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने नवंबर 2025 तक दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौता होने की उम्मीद जताई थी। हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी तक ट्रंप की ताजा टिप्पणियों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। विदेश मंत्रालय ने हाल के हफ्तों में ट्रंप या उनके अधिकारियों की ओर से दिए गए बयानों पर चुप्पी साध रखी है।
भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अमेरिकी टैरिफ आरोप “असंगत और अन्यायपूर्ण” हैं और देश अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले महीनों में भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर सहमति बना पाते हैं या फिर यह विवाद और गहराता है।
ये भी पढ़ें: Dengue in Bihar: बिहार में डेंगू का कहर, मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें बचाव के उपाय