टीचर्स डे पर सीएम योगी ने 81 शिक्षकों को किया सम्मानित, दिया बड़ा तोहफा !

लखनऊ: टीचर्स डे पर लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में CM योगी ने परिषदीय विद्यालयों के 66 व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मॉनिटरिंग के लिए टैबलेट, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रधानाचार्यों को टैबलेट व प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी की बेसिक शिक्षा ने देशभर में मिसाल पेश की है। इस शैक्षणिक सत्र में 5 हजार से अधिक बाल वाटिकाएं शुरू की गई हैं और इन्हें पोषण योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चा ही देश का भविष्य है। वर्तमान में 60 लाख से अधिक बच्चे परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे हैं।
शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने नौ लाख शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की। इसमें बेसिक, माध्यमिक, राजकीय, एडेड और स्ववित्तपोषित शिक्षकों के साथ शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइए भी शामिल होंगे। सीएम ने यह भी कहा कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने पर कमेटी रिपोर्ट जल्द आने वाली है।
सीएम ने SCERT को निर्देश दिया कि पुस्तकों में भारतीय महापुरुषों और रामायण-महाभारत जैसे ग्रंथों के पात्रों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि किताबें छोटी और आकर्षक होनी चाहिए ताकि बच्चे पढ़ाई में रुचि लें।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में विभाग की छवि बदली है। उन्होंने बताया कि NCERT की किताबें बेसिक शिक्षा में लागू की जाएंगी। अगले वर्ष यह व्यवस्था कक्षा 4 तक और धीरे-धीरे कक्षा 8 तक बढ़ाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार से 2107 स्कूलों का कायाकल्प किया गया है। एडेड स्कूलों के लिए 134 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नकल पर सख्त कार्रवाई होगी—अगर कोई पकड़ा गया तो एक करोड़ रुपये जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में डिजिटल होगी राशन व्यवस्था, मुफ्तखोरी और अवैध वितरण पर लगेगी रोक