नेपाल की पीएम बनने के 24 घंटे के भीतर ही सुशीला कार्की ने कराई ओली पर FIR…कैबिनेट विस्तार की तैयारी

डेस्क: नेपाल में सत्ता परिवर्तन के बाद हालात तेजी से बदल रहे हैं। सुशीला कार्की, जिन्हें 12 सितंबर 2025 को देश की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया, उन्होंने पदभार संभालते ही बड़ा कदम उठाया है। कार्की के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओली पर यह एफआईआर 8 सितंबर को हुए पुलिस दमन को लेकर दर्ज की गई है। उस दौरान प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया था, जिसमें कई युवाओं की जान गई थी। एफआईआर में ओली पर जघन्य अपराध के तहत जांच की मांग की गई है।
Gen Z के भारी दबाव और गुस्से के चलते ही ओली को 9 सितंबर को इस्तीफा देना पड़ा था। गौरतलब है कि उन्होंने जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और मात्र एक साल दो महीने में ही गद्दी छोड़नी पड़ी।
कैबिनेट विस्तार की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, सुशीला कार्की रविवार को ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती हैं। शनिवार को उन्होंने दिनभर Gen Z प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत की। माना जा रहा है कि कैबिनेट में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि अंतरिम सरकार को व्यापक जनसमर्थन मिले।
उम्मीद है कि नए मंत्रियों के नामों का ऐलान रविवार को होगा और उसी दिन शपथ ग्रहण भी कराया जा सकता है। हालांकि, इस पर आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री
सुशीला कार्की का प्रधानमंत्री बनना नेपाल के लिए ऐतिहासिक पल है। वह देश की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं और इस तरह नेपाल ने महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को मान्यता दी। उनके नेतृत्व से राजनीतिक अस्थिरता खत्म होने और जनता के विश्वास को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम धमकी, ईमेल से हड़कंप, पुलिस ने छानबीन की लेकिन कुछ नहीं मिला