
डेस्क: श्री माता वैष्णो देवी यात्रा, जो 14 सितंबर (रविवार) से दोबारा शुरू होनी थी, अब अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भवन और मार्ग पर लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – “जय माता दी! भवन और ट्रैक पर लगातार बारिश के चलते 14 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। भक्तों से अनुरोध है कि वे जम्मू-कश्मीर एलजी और श्राइन बोर्ड के आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए अपडेट लेते रहें।”
हादसों के बाद एहतियात
26 अगस्त को हुए भूस्खलन की वजह से माता वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी। इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए थे। इसके बाद यात्रा बंद कर दी गई थी।
बोर्ड ने पहले 19 दिन के अंतराल के बाद 14 सितंबर से यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम और मार्ग की मरम्मत की स्थिति को देखते हुए यात्रा को स्थगित करना जरूरी हो गया।
श्राइन बोर्ड ने साफ किया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौसम में सुधार आने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाक “जमीन” और भारत “आसमान”, मुकाबले से पहले योगराज सिंह का पकिस्तान को जवाब