एशिया कप 2025: हर हाल में जितना होगा मुकबला, पाकिस्तान के लिए यूएई के खिलाफ ‘करो या मरो’ की हालत

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम के लिए अब अगला मैच बेहद अहम होने जा रहा है। बुधवार को ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में उसका सामना यूएई से होगा और यह मैच उसके लिए ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति लेकर आया है। अगर पाकिस्तान हारता है, तो उसके अभियान पर तुरंत विराम लग सकता है, जबकि जीत उसे सीधे सुपर-4 में जगह दिला देगी।
पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं। एक जीत और एक हार के साथ उसके खाते में दो अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट के आधार पर वह फिलहाल यूएई से आगे है। लेकिन इस मैच में कोई भी गलती उसे बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
पिछली हार से सबक जरूरी
भारत के खिलाफ सात विकेट की हार ने पाकिस्तान की कमजोरियों को उजागर कर दिया। इससे पहले ओमान को बड़े अंतर से हराकर उसने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी, लेकिन भारत के सामने उसके गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों दबाव झेलते नजर आए। इस वजह से यूएई के खिलाफ मैच में उसे खेल के हर विभाग में सुधार दिखाना होगा।
भारत पहले ही ग्रुप से अगले दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में पाकिस्तान और यूएई के बीच यह मुकाबला नॉकआउट की तरह होगा। भले ही यूएई को एशियाई क्रिकेट की दिग्गज टीम नहीं माना जाता, लेकिन ओमान पर मिली जीत ने उसका आत्मविश्वास बढ़ाया है। उसके कप्तान मोहम्मद वसीम और बल्लेबाज अलीशान शरफू जैसे खिलाड़ी टी-20 प्रारूप में अनुभव रखते हैं और किसी भी टीम के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं।
संभावित टीमें
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम।
यूएई: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शरफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।