अध्यात्म की आड़ में पाखंड: बाबा चैतन्यानंद के गंदे राज़, दिल्ली पुलिस के शिकंजे से बचने की जद्दोजहद


डेस्क: खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाला स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती अब पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए रोज़ नए-नए भेष बदल रहा है। लेकिन पीड़िताओं के बयान और जांच में मिले सबूतों ने उसके पाखंड का सच उजागर कर दिया है। पुलिस की मानें तो यह मामला महज़ यौन शोषण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रॉपर्टी कब्जा, पैसों का खेल और अपराध की संगठित साज़िश भी शामिल है।
हॉस्टल बना शोषण का अड्डा
दिल्ली पुलिस की जांच से पता चला है कि बाबा के मठ की ज़मीन पर बने हॉस्टल में करीब 75 लड़कियों के रहने की व्यवस्था थी। लेकिन पीड़िताओं के खुलासों के बाद सभी को घर भेज दिया गया और हॉस्टल खाली करा लिया गया। छात्राओं ने बताया कि नई लड़कियों को आते ही बाबा टारगेट करता और मोबाइल मैसेज से परेशान करता। शिकायत करने पर कहा जाता कि “बाबा को जवाब देना ज़रूरी है।” इनकार करने पर सज़ा मिलती और उनके नंबर काट दिए जाते।
‘बेबी’ कहकर बुलाता, BMW में अश्लील हरकतें
छात्राओं ने पुलिस को बताया कि बाबा उन्हें ‘बेबी’ कहकर बुलाता था। मार्च में उसने कुछ लड़कियों को अपनी BMW कार में बैठाया और अश्लील गानों के बीच छेड़छाड़ की। एक बार तो वह लड़कियों को ऋषिकेश ले गया, जहां आश्रम में ठहराकर देर रात अपने कमरे में बुलाता। इंकार करने पर लगातार परेशान करता।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हॉस्टल और संस्थान में लगे CCTV कैमरों का एक्सेस बाबा के मोबाइल से जुड़ा था। वह कहीं से भी लड़कियों की गतिविधियों पर नज़र रखता था। वॉशरूम के बाहर तक कैमरे लगे थे। पुलिस ने DVR ज़ब्त कर लिया है और छेड़छाड़ की आशंका की जांच हो रही है।
जांच में सामने आया है कि बाबा ने संस्थान की ज़मीन पर इमारतें खड़ी कीं और उन्हें प्राइवेट कंपनियों को किराए पर देकर मोटी कमाई शुरू कर दी। इसी से उसने BMW समेत कई लग्ज़री गाड़ियां खरीदीं। FIR में पीड़िताओं ने BMW का खास ज़िक्र किया है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बदल रहा है रूप
दिल्ली पुलिस का कहना है कि चैतन्यानंद गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भेष बदल रहा है। वह मोबाइल या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर रहा ताकि उसकी लोकेशन ट्रैक न हो सके। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है और देशभर में छापेमारी चल रही है।
अब तक 17 पीड़िताओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए हैं। सभी ने बाबा की करतूतों का पूरा ब्योरा दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह केस केवल यौन शोषण ही नहीं बल्कि जमीन कब्जे और पैसों की हेराफेरी से भी जुड़ा है।
