https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
International

मिडिल ईस्ट की तरह रूस-यूक्रेन युद्ध भी समाप्त करवा दो, जेलेंस्की ने की ट्रंप से अपील

डेस्क: शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की, जिसे उन्होंने ‘बेहद सकारात्मक और उत्पादक’ बताया। इस कॉल में दोनों नेताओं ने यूक्रेन की एयर डिफेंस को मजबूत करने और रूस के हालिया मिसाइल हमलों से निपटने पर विस्तार से चर्चा की।

जेलेंस्की ने ट्रंप से अपील की कि जैसे उन्होंने मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने की कोशिश की थी, वैसे ही अब रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भी अपनी कूटनीतिक ताकत लगाएँ। ट्रंप ने इस दौरान यूक्रेन के प्रति अपने समर्थन को दोहराया।

यह बातचीत ऐसे समय हुई जब रूस के हमले फिर से तेज हो गए हैं और कई शहरों की ऊर्जा आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। जेलेंस्की ने फेसबुक पर लिखा, “अगर एक इलाके में जंग रुक सकती है, तो दूसरी जगह भी रुक सकती है – इसमें कोई शक नहीं।” उनका इशारा ट्रंप की मिडिल ईस्ट पॉलिसी की ओर था, जहां उन्होंने पहले इजराइल-हमास सीजफायर की अहम बातचीत करवाई थी।

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच SOS कॉल

रूस के लगातार हमलों और शहरों में तबाही के बीच जेलेंस्की ने ट्रंप को सहायता के लिए कॉल किया। उन्होंने बताया कि ताजा मिसाइल स्ट्राइक से यूक्रेन की एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह प्रभावित हुई है। जेलेंस्की ने याद दिलाया कि अमेरिका ने अब तक यूक्रेन की सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है और यह समर्थन जारी रहना चाहिए।

फरवरी में दोनों नेताओं के बीच वाइट हाउस में एक तीखी बहस हुई थी, लेकिन अब माहौल पूरी तरह बदल गया है। ट्रंप ने हाल ही में जेलेंस्की को ‘नाइस गाई’ कहा और यूक्रेन की बहादुरी की तारीफ की। सितंबर में दोनों की मुलाकात UN जनरल असेंबली के दौरान हुई थी, जिसमें भविष्य की सुरक्षा सहयोग योजनाओं पर चर्चा हुई।

बातचीत का बड़ा हिस्सा यूक्रेन की एयर डिफेंस को अपग्रेड करने पर केंद्रित था। रूस ने पिछले कुछ हफ्तों में ड्रोन और मिसाइल से यूक्रेन की ऊर्जा ग्रिड पर कई हमले किए, जिससे बिजली और हीटिंग सिस्टम प्रभावित हुए। दोनों नेताओं ने तय किया कि अमेरिका भविष्य में नई तकनीक और इंटरसेप्शन सिस्टम मुहैया कराएगा, जिससे यूक्रेन रूस के हवाई हमलों से बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। यह समझौता यूक्रेन के लिए एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक, सरकारी घरों पर कब्जे हटाने गई टीम से झड़प, महिलाओं ने सड़क जाम कर किया विरोध

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!