शॉन पोलॉक ने ऑन एयर शान मसूद को बताया भारत का कप्तान, मच गया बवाल

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान एक मज़ेदार लेकिन बड़ी गलती हो गई, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और अनुभवी कमेंटेटर शॉन पोलॉक से लाइव कमेंट्री के दौरान ऑन-एयर ब्लंडर हो गया। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को गलती से “भारत का कप्तान” कह दिया।
मैच के दौरान यह वाकया तब हुआ जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए तैयार बैठे थे। 40वें ओवर के दौरान शॉन पोलॉक ने कहा “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वे शान मसूद, जो भारत के कप्तान हैं, उन्हें आउट करवाना चाहते हैं, सिर्फ बाबर को क्रीज पर लाने के लिए।”
यह सुनते ही उनके साथी कमेंटेटर और दर्शक चौंक गए। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई। फैंस ने मज़ाक में पोलॉक को “क्रिकेट इतिहास का नया भौगोलिक भ्रम” करार दे दिया।
इस घटना से अलग, पाकिस्तान ने अपनी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। कप्तान शान मसूद और इमाम-उल-हक़ के बीच दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी हुई। इमाम शतक से चूक गए और उन्होंने 153 गेंदों में 93 रन बनाए। वहीं शान मसूद ने 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली।
दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाई। मसूद को 48वें ओवर में प्रेनेलन सुब्रायन ने आउट किया, जबकि बाबर आजम अपनी लय नहीं पकड़ सके।
इसे भी पढ़ें: कुलदीप यादव का जादू, वेस्टइंडीज 248 पर ऑलआउट — भारत ने फॉलोऑन दिया, 270 रनों की विशाल बढ़त
पूर्व कप्तान बाबर आजम इस बार कुछ खास नहीं कर पाए। वह 48 गेंदों पर सिर्फ 23 रन बनाकर सिमन हार्मर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन ओपनर अब्दुल्ला शफीक पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिससे टीम को झटका लगा।
फिलहाल मुकाबला बराबरी का नजर आ रहा है और फैंस को उम्मीद है कि दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करेगी।