दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले पर ममता बनर्जी के बयान पर छिड़ा विवादों , विपक्ष ने साधा निशाना

पश्चिम बंगाल: एक निजी मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा से दुर्गापुर में हुए गैंगरेप मामले ने राजनीतिक सियासत में गर्मी बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दिए बयान में छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी कॉलेजों पर डालते हुए सवाल उठाया कि पीड़िता रात 12.30 बजे कॉलेज परिसर से बाहर कैसे गई। उनके इस बयान पर बीजेपी ने सीधा पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पीड़िता को दोषी ठहरा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है और पुलिस सभी जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, “यह छात्रा एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी। जिम्मेदारी किसकी है? रात 12.30 बजे वह कैसे बाहर गई?” ममता ने निजी कॉलेजों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ‘नाइट कल्चर’ पर कड़ाई से निगरानी रखने की सलाह दी।
बीजेपी ने ममता के बयान को शर्मनाक करार दिया। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “एक महिला मुख्यमंत्री खुद पीड़िता को दोषी ठहरा रही हैं। यह unacceptable है। लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
ममता ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए ओडिशा का हवाला दिया और कहा कि वहां भी लड़कियों के खिलाफ अपराध हुए हैं और कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी और पश्चिम बंगाल सरकार भी सख्त कदम उठाएगी।
पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली हैं और घटना के समय अपने दोस्त के साथ थीं। परिवार ने कहा कि बेटी अब दर्द में है और सुरक्षा की चिंता है। पिता ने बताया कि वे पीड़िता को ओडिशा वापस ले जाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि वह वहीं पढ़ाई जारी रख सके। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने परिवार से संपर्क कर मदद का आश्वासन दिया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों—अपू बाउरी (21), फिरदौस शेख (23) और शेख रियाजुद्दीन (31)—को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पीड़िता के साथ मौजूद दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा, “दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” मामला फिलहाल जांच के अधीन है।
राजनीतिक बहस जारी है और ममता बनर्जी के बयान को लेकर सियासी गर्माहट कम होने का नाम नहीं ले रही।
ये भी पढ़ें: शॉन पोलॉक ने ऑन एयर शान मसूद को बताया भारत का कप्तान, मच गया बवाल