Bihar News: भोजपुरी स्टार्स के बीच तनाव, अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल पर लगाए अपमान के आरोप
खेसारी लाल यादव पर भड़कीं अक्षरा सिंह, कहा- जो मेरा अनादर करे, उसका साथ नहीं दूंगी
Bihar News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे इन दिनों बिहार चुनाव 2025 की रिंग में उतर आए हैं। आरजेडी के टिकट पर छपरा से लड़ रहे खेसारी लाल यादव अपनी जीत के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने खेसारी पर खुलकर गुस्सा निकाला है। एक इंटरव्यू में अक्षरा ने कहा कि खेसारी उन्हें हमेशा नीचा दिखाते हैं। वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर उन्होंने तारीफ की। यह झगड़ा इंडस्ट्री के पुराने मनमुटाव को फिर से सामने ला रहा है। अक्षरा ने साफ कहा कि अपमान करने वालों का साथ नहीं देंगी।
खेसारी लाल पर अक्षरा का गुस्सा
अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव के व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि उन्हें खेसारी के चुनाव लड़ने की खबर छठ पूजा की तैयारी में व्यस्त रहने के कारण देर से पता चली। पटना आने पर ही इसकी पुष्टि हुई। जब पूछा गया कि क्या वे खेसारी का समर्थन करेंगी, तो अक्षरा ने कहा, ‘वो तो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं तो हम कहां से उनका सपोर्ट करने जाएंगे। सपोर्ट कोई मांगेगा और अपना समझेगा तब ही ना जाएंगे सपोर्ट करने। जो खुलेआम मेरा अनादर करते हो उनका हम क्या सपोर्ट करेंगे।’ अक्षरा का कहना है कि इंडस्ट्री में सबकी तरक्की से पूरे क्षेत्र को फायदा होता है। इंसानियत के नाते वे खेसारी की भलाई चाहती हैं, लेकिन व्यक्तिगत अपमान के कारण साथ देना नामुमकिन है।
ज्योति सिंह को मिला अक्षरा का साथ
वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनावी मैदान में उतरने पर अक्षरा ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात है कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ रही हैं। एक महिला होकर मैं बहुत ही ज्यादा अच्छा चाहती हूं। आज वो जो कुछ भी कर रही हैं अपने बलबूते कर रही हैं। कोई किसी की जर्नी नहीं देखने गया है। कौन किस पड़ाव से गुजर रहा है और अपने जीवन में किस तरीके से जूझ रहा है यह आप और हम तय नहीं कर सकते और ना हमें आंकलन करने का हक है।’ अक्षरा ने जोर दिया कि अगर समर्थन न कर सकें तो कम से कम बाधा भी न डालें। एक महिला के तौर पर वे ज्योति की सफलता की दुआ करती हैं। यह बयान महिलाओं के सशक्तिकरण पर उनका विश्वास दिखाता है।
भोजपुरी इंडस्ट्री का पुराना विवाद
भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के बीच तल्खियां नई नहीं हैं। अक्षरा ने कहा कि पहले खेसारी ऐसे नहीं थे, लेकिन अब वे कुछ भी बोल देते हैं। महिला सम्मान की बात पर अक्षरा ने कहा, ‘अगर महिला सम्मान की बात करते हैं तो सबको एक नजर से देखेंगे। ऐसा नहीं कि एक को तुच्छ बता कर दूसरे को बड़ा बताएंगे। सबको समान भाव से देखेंगे।’ इसी तरह पवन सिंह और खेसारी के बीच भी प्रतिद्वंद्विता की बातें रही हैं। अक्षरा ने रितेश पांडे जैसे अन्य कलाकारों के चुनाव लड़ने को इंडस्ट्री के लिए अच्छा बताया। कुल मिलाकर, यह विवाद चुनावी हलचल के बीच भोजपुरी जगत को सुर्खियों में ला रहा है।



