Bihar Chunav 2025: महागठबंधन आज जारी करेगा 'प्रण पत्र', PM मोदी 30 अक्टूबर को फिर आएंगे बिहार, प्रचार तेज
छठ महापर्व की समाप्ति के साथ ही बिहार में चुनाव प्रचार फिर से तेज हो गया है। आज महागठबंधन अपना घोषणापत्र जारी करने जा रहा है, वहीं एनडीए की ओर से पीएम मोदी की रैलियों का कार्यक्रम भी आ गया है।
Bihar Chunav 2025: छठ महापर्व के कारण बिहार में कुछ दिनों से थमा हुआ चुनावी शोर आज, मंगलवार 28 अक्टूबर से, एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचने वाला है। आज का दिन महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) के लिए बेहद अहम है, क्योंकि वह आज अपना संयुक्त घोषणापत्र (Manifesto) जारी करने जा रहा है। दूसरी ओर, एनडीए (NDA) ने भी अपने स्टार प्रचारकों की रैलियों का अगला दौर तय कर लिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आएंगे।
Bihar Chunav 2025: महागठबंधन का ‘प्रण पत्र’ आज होगा जारी
महागठबंधन के नेता आज शाम पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना घोषणापत्र, जिसे ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ नाम दिया गया है, जारी करेंगे।2 इस घोषणापत्र के जारी होने के साथ ही महागठबंधन अपने चुनावी वादों को आधिकारिक तौर पर जनता के सामने रखेगा।
घोषणापत्र में इन वादों पर हो सकता है फोकस:
- हर घर सरकारी नौकरी: तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा वादा, हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देना।
- महिलाओं को ₹2500 मासिक: ‘माय-बहन योजना’ के तहत गरीब महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देने का वादा।
- मुफ्त बिजली: 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
- सस्ता गैस सिलेंडर: ₹500 में गैस सिलेंडर देने का ऐलान।
- संविदाकर्मियों को स्थायी करना: सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने का वादा।
- आरक्षण: अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए आरक्षण 20% से बढ़ाकर 30% करना और 50% की आरक्षण सीमा को हटाना।
NDA का पलटवार, PM मोदी की फिर होगी एंट्री
महागठबंधन के घोषणापत्र के जवाब में एनडीए ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए 30 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार आएंगे। इस दौरान वे दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कल राहुल-तेजस्वी की साझा रैली
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हुई खींचतान के बाद, अब एकजुटता दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 29 अक्टूबर (बुधवार) को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में एक साथ मंच साझा करेंगे और संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे।7



