
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले के बाद हाथ न मिलाने की घटना पर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न सिर्फ सूर्यकुमार पर व्यंग्य किया बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भी चुनौती दी।
“ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से कमाया पैसा शहीदों के परिवार को दें”
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “मेरी चुनौती है कि सूर्यकुमार यादव, BCCI और ICC इस मैच के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से जितना पैसा कमाया है, वह 26 शहीदों की विधवाओं को दे दें। अगर ऐसा होता है तो मैं मान लूंगा कि इस मैच को शहीदों को डेडिकेट करना सही था।”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव को भारत सरकार भारत रत्न दे दे, क्योंकि उन्होंने हाथ न मिलाकर देश पर बहुत बड़ा “एहसान” किया है।
AAP नेता ने आगे तंज कसते हुए कहा, “सूर्यकुमार यादव ने इस 140 करोड़ की आबादी वाले देश पर बहुत बड़ा उपकार किया कि उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। मुझे लगता है कि उनके पैदा होने से ही भारत पर एहसान हो गया। भाजपा उनकी महानता का ढोल पीट रही है। सरकार चाहे तो उन्हें भारत रत्न दे दे।”
ये भी पढ़ें: सुशीला कार्की सरकार का पहला बड़ा फ़ैसला: इस दिन मनाया जायेगा राष्ट्रिय शोक, मारे गए लोगों को मुआवजा
“विरोध के बावजूद कराया गया भारत-पाकिस्तान मैच”
सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि विरोध के बावजूद भारत-पाकिस्तान का मैच कराया गया। उन्होंने दावा किया कि दुबई के छोटे से स्टेडियम की सभी टिकटें बिक गईं, लेकिन भारतीय दर्शकों ने बड़ी संख्या में इसका बहिष्कार किया।
उन्होंने कहा, “पहली बार दिल्ली में भारत-पाक मैच के लिए बड़ी सोसाइटियों में स्क्रीनिंग नहीं हुई। क्लब और रेस्टोरेंट मालिकों ने भी हमारे कार्यकर्ताओं की अपील मानकर मैच दिखाने से परहेज किया।”
AAP नेता ने दावा किया कि इस मैच को लेकर जनता में कोई उत्साह नहीं था। उन्होंने कहा, “कहने को तो भारत जीत गया, लेकिन जीत के बाद गर्मजोशी नहीं दिखी। दिल्ली की सड़कों पर न पटाखे फूटे, न जश्न दिखा। ये भाजपा सरकार के लिए जनता का बड़ा संदेश है।”