Search
Close this search box.

Action completely shocked the prison administration and the inmates:घाघीडीह जेल में जिला प्रशासन की छापामारी,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  •  संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश
जमशेदपुर। घाघीडीह केंद्रीय कारा में मंगलवार रात जिला प्रशासन ने अचानक छापामारी कर जेल परिसर में खलबली मचा दी। बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई ने जेल प्रशासन और बंदियों को पूरी तरह चौंका दिया।
मंगलवार देर रात घाघीडीह केंद्रीय कारा में जिला प्रशासन ने औचक छापामारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई डीएसपी तौकीर आलम और अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल के साथ की गई। प्रशासन की टीम ने जेल के हर वार्ड और परिसर की गहन तलाशी ली।
इस छापामारी की शुरुआत गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके तहत जेल के भीतर चल रही संदिग्ध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई गई थी। जैसे ही छापामारी शुरू हुई, जेल में अफरा-तफरी मच गई। बंदी और जेलकर्मी स्थिति को समझने की कोशिश करते रहे, जबकि प्रशासनिक टीम पूरे परिसर की बारीकी से जांच में जुटी रही।

कार्रवाई के दौरान जेल के प्रत्येक कोने को सुरक्षा घेरे में लेकर तलाशी की गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि छापामारी के दौरान किसी आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी हुई है या नहीं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस तरह की छापेमारी का उद्देश्य जेल में जारी किसी भी तरह की अवैध या संदिग्ध गतिविधि पर लगाम लगाना और जेल व्यवस्था को दुरुस्त करना है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और पूरे जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
जिला प्रशासन की इस सख्त और अचानक की गई कार्रवाई से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई की जा सकती है ताकि जेल में अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें