
डेस्क: एशिया कप 2025 के फाइनल में आज (28 सितंबर) भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। इस पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी और मैच को लेकर तीखी टिप्पणियां कीं।
राउत ने कहा कि जिस तरह 26 महिलाओं का सिंदूर मिटाया गया और बॉर्डर पर आतंकवाद की घटनाएं हुईं, उसके बावजूद अगर हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलेंगे, तो राष्ट्रवाद कहां गया। उन्होंने इसे राजनीति और खेल में अंतर न समझने वाला मामला बताया।
संजय राउत ने कहा, “खेल खेल है, राजनीति राजनीति और धर्म धर्म। ये सब बातें पाकिस्तान के साथ ही क्यों जोड़ी जाती हैं। पाकिस्तान के साथ हिंदुस्तान के रिश्ते सुधरे भी हैं, बिगड़े भी। लेकिन जब बात आतंकवाद की आती है, तो मुझे लगता है कि भारत के लोग पाकिस्तान से कोई भी रिश्ते रखने की इच्छा नहीं रखते हैं।”
‘कड़वाहट के बावजूद क्रिकेट खेलेंगे तो राष्ट्रवाद कहां है?’
राउत ने पुलवामा और उरी आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा,”अब पहलगाम में हुई घटनाओं के बाद, जिस तरह से निर्दोष लोगों को मारा गया और 26 महिलाओं का सिंदूर मिटाया गया, उसके लिए हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। दोनों देशों के बीच इतनी कड़वाहट होने के बावजूद, अगर हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलेंगे, तो राष्ट्रवाद कहां गया?”
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और उनके राष्ट्रवाद पर भी सवाल उठाए।
पैसे का बड़ा खेल: संजय राउत
सांसद ने कहा कि बीसीसीआई और पीसीबीसीआई को मैच से भारी आर्थिक लाभ मिलता है। “चाहे बॉर्डर पर खून की नदियां बहे, हम क्रिकेट खेलेंगे और पैसा कमाएंगे। लेकिन इस बार देश की भावना बहुत ही प्रखर है। लोग टीवी पर भी ये मैच नहीं देखना चाहते।”
राउत ने कहा कि पीवीआर में मैच दिखाने का सवाल निर्लज्जता है। उन्होंने बताया कि उनके लोगों ने पीवीआर प्रबंधन से बातचीत की और अब पूरे देश में यह मैच बड़े स्क्रीन पर नहीं दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के मछुआरों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, नाव और जाल खरीदने पर मिलेगी 90% तक की सब्सिडी