गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुए हमलावर

हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई है। यह वारदात रविवार सुबह करीब 5:30 बजे गुरुग्राम के गांव वजीराबाद स्थित उनके घर पर हुई। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मां सुषमा यादव वहां थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां
जानकारी के मुताबिक, तीन हमलावर बाइक से आए थे। उनमें से दो ने एल्विश यादव के घर पर करीब 24 राउंड गोलियां चलाईं। गोलीबारी के समय घर पर मौजूद केयरटेकर ने तुरंत अंदर भागकर एल्विश के पिता मास्टर राम अवतार को सूचना दी। मास्टर राम अवतार ने पुलिस को खबर दी। फिलहाल पुलिस ने घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
CCTV में कैद हुई वारदात
फायरिंग की यह वारदात घर पर लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस DVR जब्त कर जांच कर रही है। घर की दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद सेक्टर-56 थाना पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाक़े में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी गैंग का हाथ हो सकता है। हालांकि जांच पूरी होने तक कारण स्पष्ट नहीं किया जा सकता। फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और बदमाशों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: AIIMS-बीबीनगर डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है