https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को हराकर टी20 सीरीज में बढ़त बनाई, एशिया कप से पहले लिटन दास का शानदार प्रदर्शन

ढाका में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में मेजबान टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से दबदबा बनाया। कप्तान लिटन दास ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई, वहीं तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए चार विकेट अपने नाम किए।

लिटन दास की नाबाद पारी और शाकिब के रिकॉर्ड की बराबरी

नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 136 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान लिटन दास ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी 13वीं फिफ्टी-प्लस पारी रही। इसके साथ ही लिटन दास बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शाकिब अल हसन के बराबर पहुंच गए।
अब तक उन्होंने 108 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2346 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं।

गेंदबाजी में तस्कीन अहमद का जलवा

गेंदबाजी में भी बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और नीदरलैंड्स की पारी को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। इस प्रदर्शन के साथ ही तस्कीन ने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अब वह बांग्लादेश की ओर से नीदरलैंड्स के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। तस्कीन के नाम नीदरलैंड्स के खिलाफ अब तक 12 विकेट दर्ज हो चुके हैं।

सीरीज में बांग्लादेश की बढ़त

पहले मैच में मिली इस जीत के बाद बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे निकल गया है। टीम का इरादा अब अगले मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने का होगा। वहीं नीदरलैंड्स की टीम के लिए यह मुकाबला हार से सबक लेने और वापसी की तैयारी का संकेत है।

ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी के सामने BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी जिंदाबाद के नारे, दिखाए काले झंडे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!