बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस प्रभारी ने तेजस्वी को CM फेस मानने से किया इंकार, RJD ने किया पलटवार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी हलचल और तेज होती जा रही है। इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के बयान ने इंडिया ब्लॉक में नई खलबली मचा दी है। अल्लावरु ने कहा कि वह राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं मानते।
उनके इस बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने पलटवार किया और कहा कि बिहार की जनता पहले ही फैसला कर चुकी है। झा ने कहा, “यह मीडिया के लिए खबर हो सकती है लेकिन जनता के लिए नहीं, क्योंकि जनता ने अपना मन बना लिया है।”
कृष्णा अल्लावरु ने क्या कहा ?
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “मुख्यमंत्री का चेहरा बिहार का है और बिहार की जनता तय करेगी। इसमें किसी तरह की जल्दबाजी की जरूरत नहीं है।” उन्होंने साफ किया कि महागठबंधन के भीतर इस मुद्दे पर समय आने पर फैसला होगा।
मनोज झा ने किया पलटवार
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव चाहें भी तो खुद को पृष्ठभूमि में नहीं रख सकते क्योंकि जनता ने पहले ही उन्हें स्वीकार कर लिया है। झा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हर दल की अपनी टाइमलाइन होती है, लेकिन जनता का मन ज्यादा अहम है।
SIR प्रक्रिया और चुनाव आयोग से बैठक
RJD सांसद ने SIR (विशेष पुनरीक्षण) प्रक्रिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और 30 सितंबर को इसकी घोषणा होगी। इसके बाद आपत्तियों और सुधार के कई चरण होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के साथ बैठक में राजद प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें मतदाता सूची से हटाए गए नाम, डाक मतपत्र और आपत्तियों की अवधि शामिल रही। मनोज झा ने उम्मीद जताई कि आयोग राजद की चिंताओं को गंभीरता से लेगा और सकारात्मक कदम उठाएगा।
ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: पटना में सनसनीखेज हत्या, पूर्व RJD नेता राजकुमार को 6 गोलियां मारकर शूटर फरार