
भुवनेश्वर, 12 जुलाई बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक शनिवार को मुंबई में सर्वाइकल आर्थराइटिस की रीढ़ की सर्जरी से पूरी तरह स्वस्थ होकर भुवनेश्वर लौट आए।
पटनायक का विशेष विमान दोपहर करीब 2 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि वह 21 दिनों के बाद ओडिशा लौट आए हैं।
ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता पटनायक 20 जून को मुंबई के लिए रवाना हुए थे और 22 जून को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्वाइकल आर्थराइटिस के लिए उनकी रीढ़ की सर्जरी हुई थी। दो दिनों तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें आईसीयू से एक निजी कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया और 7 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह सर्जरी कोयंबटूर स्थित गंगा मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस राजशेखरन ने की थी।
ओडिशा के पूर्व पाँच बार मुख्यमंत्री रहे पटनायक का पार्टी कार्यकर्ताओं ने औपचारिक स्वागत किया, जो सुबह से ही हवाई अड्डे पर जमा थे। जैसे ही पटनायक हवाई अड्डे से बाहर निकले, जय जगन्नाथ का नारा गूंज उठा।
हवाई अड्डे से नवीन निवास, जो पटनायक का आवास है, जाने वाली सड़क के दोनों ओर हज़ारों लोग तख्तियाँ और BJD के झंडे लिए अपने नेता का स्वागत करने के लिए खड़े थे। पटनायक ने हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों का अभिवादन किया।