Search
Close this search box.

Murdered and disposed of the body in the forest: बोकारो चार माह से लापता युवक का कंकाल जंगल में मिला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो : जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र से चार माह पूर्व लापता हुए 20 वर्षीय दीपक कुमार का कंकाल इसी थाना क्षेत्र के बगजोबरा जंगल से बरामद किया गया। युवक के कपड़े और हाथ में बंधे मौली धागे के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई।पुलिस ने कंकाल को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। दीपक मूल रूप से हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो गांव का रहने वाला था और पिछले दो-तीन वर्षों से वह पेटरवार थाना क्षेत्र के बगजोबरा स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह 11 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था।
परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसे लेकर पेटरवार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लोगों ने इलाके के विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अलावा जिले के आला पुलिस अफसरों से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई थी। सोमवार को बगजोबरा गांव के कुछ लोग जब जंगल गए तो उन्होंने झाड़ी के पास एक कंकाल देखा।
इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। इसके बाद दीपक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने कंकाल में बदल चुके शव के कपड़ों और मौली धागा के आधार पर उसकी पहचान की। बाद में पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई तो वह मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को जंगल में ठिकाने लगाया गया है। उन्होंने इस मामले की गहराई से तहकीकात कर हत्यारों का पता लगाने और गिरफ्तार करने की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai