क्रिस गेल ने अनिल कुंबले पर लगाए गंभीर आरोप! बोले मुझे अपमानित किया गया…

डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का कोचिंग करियर लगातार विवादों में रहा है। 2016 से 2017 तक वह भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे, वहीं 2020 से 2022 तक आईपीएल फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स के हेड कोच रहे। कुंबले के कार्यकाल से जब उम्मीदें बड़ी थीं, तभी एक साल में उनका सफर अचानक खत्म हो गया। क्रिकेट जगत में यह चर्चा आम रही कि उस समय के कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद इस फैसले की वजह बने।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से हार के बाद कुंबले ने खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई थी। यह बात कोहली को रास नहीं आई और दोनों के बीच मतभेद गहराते चले गए। अंततः कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
क्रिस गेल का आरोप
अब वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने भी कुंबले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गेल 2018 में पंजाब किंग्स से जुड़े और शुरुआती सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन 2020 और 2021 में उनका फॉर्म गिरा और उन्हें कम मैचों में मौका मिला।
गेल ने एक इंटरव्यू में कहा, “किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) में मुझे अपमानित महसूस हुआ। मेरे साथ एक सीनियर खिलाड़ी की तरह नहीं, बल्कि बच्चे जैसा व्यवहार किया गया। पहली बार मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन की ओर जा रहा हूं।”
उन्होंने आगे बताया कि बायो-बबल और दबाव ने उनकी मानसिक स्थिति को प्रभावित किया। मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच के बाद उन्होंने टीम छोड़ने का फैसला किया। गेल ने कहा, “मैं रो पड़ा क्योंकि वफादारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, और वह मुझे वहां नहीं मिली। KL राहुल ने मुझे रुकने के लिए कहा, लेकिन मैंने बैग पैक किया और चला गया।”
कुंबले का कोचिंग करियर हमेशा विवादों से घिरा रहा है—चाहे भारतीय टीम के साथ कोहली का टकराव हो या आईपीएल में क्रिस गेल के आरोप। हालांकि, कुंबले भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं और क्रिकेट इतिहास में उनका स्थान बेहद खास है।
ये भी पढ़ें: मतदान से चंद घंटे पहले इन दलों ने किया उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार! बढ़ गयी दिक्कतें