Search
Close this search box.

शीतलहर का कहर, झारखंड में आठवीं तक की कक्षाएं 13 जनवरी तक बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सात से 13 जनवरी तक बंद रहेंगी. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है. कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी.

झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने केजी से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है, ताकि छोटे-छोटे बच्चों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सके.
बच्चों को सुबह-सवेरे स्कूल जाना पड़ता है. शीतलहर के बढ़ते प्रकोप और रूह कंपाने वाली ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं को सात जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शनिवार को 13 जनवरी तक के अवकाश का पत्र जारी किया गया है. कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. शिक्षक पहले की तरह विद्यालय जाएंगे और स्कूल के कार्य संपन्न करेंगे. मौसम विभाग ने लोगों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचने की अपील की है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool