रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के खेलो भारत के तत्वावधान में एक दिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना झारखंड के को-ऑर्डिनेटर ब्रजेश कुमार, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ सुरभि कुमारी, प्रदेश सह मंत्री ऋतुराज शाहदेव, साक्षी कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद को माल्यार्पण कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रजेश कुमार ने कहा कि खेलो भारत के माध्यम से हमें पारंपरिक खेल के साथ साथ आधुनिक खेल को बढ़ावा देना है। खेल के माध्यम से हम सबके के अन्दर टीम स्पिरिट का भाव हम सब में जागृत होता है. खेल से शारीरिक एवं मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहते हैं. खेल के माध्यम से हम अपनी पहचान प्रदेश, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने का कार्य भी हम इसके माध्यम से कर सकते हैं.
महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुप्रिया कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आयाम खेलो भारत के इस प्रयास से हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच में प्रतिभाओं का विकास कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए सफल साबित होगा. खेल हम सभी के बीच में एकता का भाव जागृत करता है. आज के इस कार्यक्रम के संयोजक सौरभ कुमार ने कहा की खेलो भारत ऐसी परंपरागत खेल को बढ़ावा देता है जिसमें विद्यार्थियों को एक प्लेटफॉर्म मिलता है जिसमें विद्यार्थियों अपने अन्दर के छिपे प्रतिभा को विकसित कर सकते है.
इस कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से चार टीम ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जिसमें राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय,डोरंडा महाविद्यालय,मारवाड़ी महाविद्यालय,विमेंस महाविद्यालय जिसमें मारवाड़ी महाविद्यालय विजेता एवं राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय उपविजेता घोषित किया गया. प्रतिभागियों को मोमेंटो सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से सिद्धांत श्रीवास्तव, सौरभ कुमार,गुड्डू राय,रोहित देव,अनिकेत सिंह,मुन्ना यादव उपस्थित रहे. आज के इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता साक्षी, अनुशृति, कुमकुम, शारदा, राज दुबे, बिट्टू, कुशव सम्मिलित हुए.