Search
Close this search box.

क्रिसमस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को दी बधाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो (N.W.G.E.L. CHURCH INDIA), विशप निस्तार कुजुर (N.W.G.E.L. CHURCH ), विशप (G.E.L. CHURCH) ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मौके पर विधायक राजेश कच्छप, सुजीत कुजूर (15 सूत्री सदस्य रांची जिला), तारा तिर्की, सुजीत टोप्पो, राजीव एक्का, रवि बारला एवं विकास तिर्की उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समस्त झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई। मौके मुख्यमंत्री ने भी राज्य की समस्त जनता एवं पूरे मसीही समुदाय को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

और पढ़ें