Search
Close this search box.

Delay in payment of minimum wage: मरीजों की सेवा पर संकट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मानदेय भुगतान में देरी से नाराज़ 108 एंबुलेंस चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, मरीजों की सेवा पर संकट
चाईबासा: झारखंड में आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाले चालकों ने बुधवार को न्यूनतम मानदेय भुगतान में हो रही देरी को लेकर चाईबासा सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी। संचालनकर्ता सम्मान फाउंडेशन पर भुगतान में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है।
झारखंड सरकार की 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालकों और संचालनकर्ताओं ने बुधवार को सदर अस्पताल चाईबासा परिसर में बैठक कर मानदेय भुगतान में हो रही देरी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र महतो ने की। इसके बाद सभी चालक धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
चालकों ने बताया कि राज्य में 04 फरवरी 2025 से सम्मान फाउंडेशन द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन किया जा रहा है, लेकिन फरवरी और मार्च महीने का न्यूनतम मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। अल्पवेतन पर कार्य कर रहे इन कर्मचारियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में आधे से ज्यादा एंबुलेंस सेवाएं बंद पड़ी हैं, और जो थोड़ी बहुत एंबुलेंस चल रही हैं, उनकी हालत भी खराब है, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा एंबुलेंस में मेडिकल किट, ऑक्सीजन और अन्य जरूरी उपकरणों की भी भारी कमी है, जिससे मरीजों को समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल पा रहा है।
चालकों का कहना है कि संस्था द्वारा लगातार मानदेय भुगतान की तिथि आगे बढ़ाई जा रही है। पहले 04 अप्रैल और फिर 10 अप्रैल की तारीख दी गई, लेकिन भुगतान अब तक नहीं हुआ। मजबूर होकर 16 अप्रैल से सभी चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं और साफ कहा है कि जब तक भुगतान नहीं होता, वे सेवा पर नहीं लौटेंगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना नियुक्ति पत्र, कार्य से संबंधित मोबाइल और आवश्यक सामग्री दिए बिना उनसे काम करवाया जा रहा है, जो श्रम कानूनों का उल्लंघन है। इस संबंध में जिला उपायुक्त और सिविल सर्जन को पत्र सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग भी की गई है।
मौके पर प्रद्युम्न महतो, शुभम कुमार प्रधान, रोहित चंद्र महतो, प्रेम सिंह ओरिया, कैलाश कुमार, संतोष कुमार महतो, अमर महतो, मुकेश महतो, हेमंत कुमार गोप, जितेंद्र नाथ महतो, निर्मल महतो, सचिन कुमार महतो सहित अन्य चालक उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें