Search
Close this search box.

दैनिक पंचांग एवं राशिफल 31::12::2024 मंगलवार प्रतिपदा तिथि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🕉️ ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे 🚩
🌺🙏🙏🙏🙏🌺🌺🙏🙏🙏🙏
🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार
नोट – विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं
इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है
दिशा शूल ज्ञान —
रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए
मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए और गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए
🙏🙏🙏🙏
मंगला मंगली विचार —
मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है
🙏🌺🌹💐🙏🙏👏🕉️
🙏🙏🙏🙏
नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है –
वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट

नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।

🚩 अग्नि वास ज्ञान -:
यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,
चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।
दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,
नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।
महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्
नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।

🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
*💮
🚩भद्रा वास एवं फल -:

स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।
मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।

💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर आज का दिन मत व्यतीत कीजिए

 

💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮

शाकेन रोगा वर्ध्दते पयसो वर्ध्दते तनुः ।
घृतेन वर्ध्दते वीर्यं मांसान्मासं प्रवर्ध्दते ।।
।। चा o नी o।।

शाक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस की वृध्दि होती है।

🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩

गीता -: ज्ञानकर्मसन्यास योग अo-04

गतसङ्‍गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।,
यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥,

जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं॥,23॥,

💮🚩 नाम राशि और जन्म की राशि कहां कहां —

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।

🌺 मिथिला पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग —
(यहां काशी पंचांग के अनुसार सबकुछ है इसके तिथि और नक्षत्र आदि के समय में नौ मिनट जोड़ देने से मिथिला का पंचांग हो जाता है)
🙏श्री शुभ संवत् २०८१
🕉️ श्री शक संवत् १९४६
🌺 काशी पंचांग में सूर्योदय –०६::४७
🙏 सूर्यास्त –०५::१३
🕉️ पौष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि रात्रि में –०३::४५ मिनट तक इसके बाद द्वितीया तिथि
🌺पूर्व आषाढ़ नक्षत्र रात्रि में –२::५७ मिनट तक इसके बाद उत्तर आषाढ़ नक्षत्र
🙏 ध्रुव योग रात्रि में –०८::१५ मिनट तक इसके बाद व्याघात योग


🕉️ आज का राहुकाल दिन में — ०२::३० मिनट से ०३::५१ मिनट तक
🙏 आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 हैप्पी बर्थ डे। जन्मदिन के पवित्र अवसर पर आप सरसों तेल या घी के पांच दीये जलाइये जिससे कि आपके जीवन में भी सफलता सुख समृद्धि का प्रकाश जगमाता रहे और भगवान से अपने और अपने परिवार के लिए मंगलकारी जीवन की कामना कीजिए मोमबत्ती या दीया बुझाइए नहीं। दूसरी बात कि आप अपनी आयु मत बताइए आयु की संख्या के अनुसार मोमबत्ती या फिर दीये मत जलाइये इससे आपकी आयु क्षीण होती है सुख समृद्धि में कमी आती है लोगों की बुरी नजर लग जाती है भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और मिलकर ग्रहण करें🙏🙏
🕉️ आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए

आज आपका राशिफल :- ३१::१२::२०२४ मंगलवार 🙏🙏 👏 👏
नोट — कल नए वर्ष २०२५का आगमन गुरु चंद्र षडाष्टक योग में हो रहा है किंतु दिन में 7:15 बजे के बाद गजकेसरी नामक राजयोग आरंभ हो जाएगा तो भारतीय मत के अनुसार नई तारीख का आरंभ नए दिन का आरंभ सूर्योदय के बाद ही होता है दिन में 0 7:15 बजे के बाद लगभग पूरी श्रद्धा से पूजा पाठ कीजिएगा यह वर्ष हमारे आपके लिए समाज के लिए देश के लिए विश्व के लिए हर प्रकार से राजयोग का आनंद देने वाला सिद्ध हो


१ 💐मेष राशि–
परिस्थिति चाहे जो भी हो आज आपका दिन आपके भाग्योदय के लिए जाना जाएगा कल 7:15 बजे तक आर्थिक लेन-देन से सावधानी रखिएगा वैसे लोगों के साथ कोई लेन देन नहीं कीजिएगा जो आपको धोखा दे। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा कल का दिन आपके लिए बहुत सुखद और सौभाग्य सूचक है।


२👏 वृष राशि–
आपकी राशि पर ग्रहों के अच्छे स्थित है आपकी सफलता में कोई कमी नहीं होगी धैर्य और संयम बनाए रखिए अपना काम कीजिए। दिनभर आमदनी और सफलता का आनंद मिलेगा


३💐 मिथुन राशि —
अपने काम पर पूरा फोकस कीजिए शीघ्रता में या दबाव में कोई गलत निर्णय नहीं लीजिएगा आपकी नौकरी आपके घर परिवार पर आपको पूरा ध्यान देना होगा यदि आपको धड़कन की समस्या है घबरा जाते हैं रक्त की कमी है तो आज अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा कोई ऐसा काम नहीं कीजिए जिससे आपको सर दर्द हो आमदनी की कोई कमी नहीं है आज आपको।


४👏 कर्क राशि —
मनचाही सफलता का पूरा योग है आज आपको। अपनी भवक्ता पर पूरा नियंत्रण कीजिए आज आपकी राशिफल ग्रहण का अच्छा प्रभाव है आप जिस प्रकार से चाहेंगे आपकी आमदनी पड़ेगी आपका कार्य क्षेत्र पड़ेगा आपका नाम और काम सब कुछ आज अच्छा रहेगा।


५ 💐सिंह राशि –
भगत में या सभ्यता में कोई गलत काम नहीं कीजिए अपने पसीने की कमाई भवक्ता में आकर बर्बाद मत कीजिए उदारता पर अंकुश कीजिए। आपके व्यवसाय में कहीं कोई कमी नहीं होगी आपको अपने अंदर करने वाले से सावधान रहना होगा नशा नहीं करने का संकल्प लीजिए।


६ 👏कन्या राशि —
अपने क्रोध और भावुकता पर हर परिस्थिति में नियंत्रण कीजिए हर समय चिंतन कीजिए ।आपका काम कैसे हो रहा है और आप कितने शांति बनाए रखे हुए हैं अपने मन को खुश रखें। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए माता और पेरू संबंधी समस्या है पेट में समस्या रहती है तो अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिएगा सफलताओं से आपका दिन हर प्रकार से मंगलमय रहेगा।


७ 💐तुला राशि —
अज्ञात लोगों के साथ कोई व्यापारिक पार्टनरशिप नहीं कीजिए उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लीजिए कहीं भी द्रव्य इन्वेस्ट करने से पहले दो चार बार सोच लीजिए अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए नाम कमाने के चक्कर में समान पाने के चक्कर में आप अपने लक्ष्य से भटकना नहीं आपके प्रयास में तेजी। दिन भर आमदनी होगी आर्थिक रूप से आप आज प्रबल रहेंगे जो आपके धुर विरोधी थे वह भी आज आपके साथ देंगे अपने नौकरी में और अपने परिवार में वैसे लोगों से सावधान रहिए जो हमेशा आपको धोखा देने का प्रयास करते हैं आपके पीछे हाथ धोकर पड़े रहते हैं।

८ 🪷वृश्चिक राशि —
हर प्रकार से आज आपका दिन शुभ और सौभाग्य सूचक है आप हंसते मुस्कुराते हुए अपना काम कीजिए लगन और निष्ठा में कोई कमी नहीं कीजिए आप चाहेंगे तो आपका घर संसार बदल सकता है आज आपका दिन हर प्रकार से सुंदर सौभाग्य सूचक और मंगलमय है।


९ 🌺धनु राशि —
आज सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए यदि आपको रक्त और कैफ की समस्या रहती हैं धड़कन के समस्या रहती है तो आप सावधान रहें आपके परिवार में कोई नशा करने का अभ्यास है तो उसे सावधान रहिए मुंह नहीं लगाइए। आज का दिन आपके लिए हर प्रकार से अच्छा है आपकी आमदनी में कोई कमी नहीं होगी मकान जमीन सवारी उद्योग धंधा इस सब में आज मुझे मत लगाइए प्रयास कीजिए एक-दो दिन के बाद कीजिए या खरमास के बाद कीजिए।


१० 👏मकर राशि —
आपके जीवन का सबसे सुंदर दिन है आज अपने व्यवसाय में कोई कमी नहीं कीजिए अपने प्रयास में कोई कमी नहीं कीजिए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ या स्वार्थी लोगों के साथ रुपए पैसे का लेनदेन मत कीजिए भारी भरकम व्यवसाय करने से पहले पार्टनरशिप करने से पहले और भारी भरकम पूजी निवेश करने से पहले आज हजार बार सोचिए आज का दिन इसके लिए आपको आदेश नहीं कर रहा है रुक जाइए जो आभारी काम करना चाहते हैं कम से कम 25 जनवरी के बाद कीजिए 25 जनवरी तक आप भारी पूंजी निवेश का काम नहीं करेंगे तो आपके हित में होगा।


११💐 कुम्भ राशि —
आपके कार्य में आपके व्यवसाय में कहीं कोई कमी नहीं होगी अपने शरीर पर ध्यान दीजिए अपने काम पर ध्यान दीजिए अपने मित्र वर्गों से झगड़ा मत कीजिए। पुरानी बातों को याद करके इमोशनल नहीं हुए आने वाले समय के लिए आज खुश रहे आपका व्यवसाय दिन दोगुनी रात सगुनी जैसी पड़ जाएगी आपकी आमदनी भी पड़ेगी रुके हुए धन वापस आ सकते हैं।


१२🚩मीन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए और अपने आवेश और भावुकता पर नियंत्रण कीजिए। आपका दिल अनेक अनेक सफलताओं से परिपूर्ण है आज आपको हर दिशा से हर क्षेत्र से सफलता मिलेगी आप अपने क्षेत्र से बाहर भी काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं कोई रुकावट नहीं अपने आवेश पर और क्रोध पर पूरा नियंत्रण करना होगा अपना दांपत्य जीवन और व्यावसायिक जीवन संतुलित और मंगल में रखने का सत प्रतिशत निष्ठा से प्रयास कीजिए। किसी के उपकार करने के कारण अपना अपकार मत कीजिए। आज आपको हर प्रकार से मान सम्मान मिलेगा समाज में नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा आपको मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जा सकता है नशा करने वालों से पूरी तरह से सावधानी रखेंगी आज आपके राशिफल माता लक्ष्मी की साक्षात कृपा बने हुई हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool