Search
Close this search box.

डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने दिया लोको पायलट को फायर संयंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने रेल इंजन में आग लगने के कारण को बताते हुए फायर संयंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण लोको पायलट को दिया। वही लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर में नवपदस्थापित प्रिंसिपल अंशुमन सिंह ने सिविल डिफेंस टीम के द्वारा लोकों पायलट को कुदरती और मेन मेड आपदा प्रशिक्षण देने की विधियों का सहराना किया।

इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केंद्र में एक दिवसीय आपदा प्रशिक्षण शिविर में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर ने रेल इंजन में आग लगने के मुख्य कारण इंजन में लगी उपकरणों का रखरखाव मेंटेनेंस ठीक से ना होना सेफ्टी उपकरणों का पर्याप्त मात्रा में ना होना। इलेक्ट्रिकल केबल का व्यवस्थित रूप से ना होना जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होती है जिससे आग लगती है। ऐसी स्थिति में लोको पायलट फायर संयंत्र का उपयोग कर नुकसान को बचा सकते हैं बताते हुए प्रशिक्षित किया।

डेमोंस्ट्रेटर शंकर प्रसाद ने फायर संयंत्र डीसीपी टी और सीओटू का जीवन्त प्रयोग कर और सीपीआर देने की विधि सिखाया, दूसरे डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह ने एलपीजी गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग को बुझाने की विभिन्न विधियों की प्रस्तुति कर प्रशिक्षित किया। डेमोंडेमोंस्ट्रेटर अनामिका मंडल ने प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत बैंडेज करने की विधि की प्रस्तुति कर प्रशिक्षित किया शनिवार आयोजित प्रशिक्षण शिविर में साउथ ईस्टर्न रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन के साथ आद्रा रांची खड़गपुर डिवीजन के लगभग दो सौ प्रशिक्षणार्थी लोकों पायलट और सहायक लोको पायलट उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें