Search
Close this search box.

सीएम हेमन्त सोरेन से मिला मरांग बुरू संस्थान का प्रतिनिधिमंडल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मरांग बुरू संस्थान (MARANG BURU FOUNDATION) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मारांग बुरु, पंचायत-मधुबन, प्रखण्ड-पीरटांड़, जिला- गिरीडीह में मनाए जाने वाले मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
मौके पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आदिवासी संस्कृति के अनुरूप आयोजित मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व की विशेषताओं से अवगत कराया।

Leave a Comment

और पढ़ें