रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) झारखंड प्रदेश का 25वाँ प्रदेश अधिवेशन आगामी 3, 4 , 5 जनवरी 2025 को कोयला नगरी धनबाद में आयोजित होगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन 2 जनवरी 2025 को सायं 4:00 बजे होगा। इस अधिवेशन के प्रदर्शनी उद्घघाटन समारोह में मुख्य अतिथि NIT दुर्गापुर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार चौबे उपस्थित होंगे साथ ही साथ मुख्य वक्ता के तौर पर अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद एक्का सम्मिलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में राज्य के प्रत्येक जिले एवं शैक्षणिक संस्थानों से 1000 छात्र , छात्राएं , शिक्षाविद एवं प्राध्यापक कार्यकर्ता सहभागी होने धनबाद पहुंचेंगे। इस अधिवेशन के निमित्त गोविंदपुर में स्थित के० के० पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एक अस्थायी नगर क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा जी के नाम पर बसाया जाएगा। जहां पर उद्धघाटन समारोह के साथ साथ,संस्कृतिक कार्यक्रम, प्रस्ताव सत्र इत्यादि कार्यक्रम चलेंगे।
![newsmedia kiran.com](https://secure.gravatar.com/avatar/c99858895218912030fb34a1cb49d1f8?s=96&r=g&d=https://newsmediakiran.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)