Search
Close this search box.

Firing at the shopkeeper at Hinu Chowk:बाल-बाल बचे सोनू यादव, शीशे के टुकड़े लगने से हुए घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राँची : डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनू चौक पर मंगलवार रात एक दुकानदार पर गोली चलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हमले में दुकानदार बाल-बाल बच गया, लेकिन शीशे के टुकड़े लगने से घायल हो गया।
राजधानी राँची के हिनू चौक पर मंगलवार देर रात करीब 10:15 बजे एक युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी। घटना उस वक्त हुई जब दुकानदार सोनू यादव अपनी दुकान में बैठा था। उसी दौरान अमन नामक एक युवक दुकान पर आया और सोनू यादव को निशाना बनाकर गोली चलाई।

हालांकि गोली सोनू को नहीं लगी, लेकिन वह दुकान के शीशे में जा लगी, जिससे शीशा टूट गया। शीशे के टूटे हुए टुकड़े इधर-उधर बिखर गए और सोनू यादव के चेहरे और गर्दन में जा लगे, जिससे वह घायल हो गया।
सूचना मिलते ही डोरंडा थाना प्रभारी और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से एक गोली का खोखा बरामद किया है।
घायल सोनू यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गोली चलाने वाला युवक अमन है और यह हमला पारिवारिक विवाद के चलते किया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि डोरंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। उस मामले में कुछ अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है, कुछ गिरफ्तार हुए हैं, जबकि कई अभी भी फरार हैं।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी

Leave a Comment

और पढ़ें