Search
Close this search box.

Ranchi Crime News:राँची: डोरंडा के बेलदार मुहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राँची। राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मुहल्ले में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस घटना में चार लोगों को गोली लगने की सूचना है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तत्काल रिम्स में भर्ती कराया गया है।
घटना का कारण पुरानी रंजिश
मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान एक अपराधी प्रवृत्ति के युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इसी के बाद जवाबी कार्रवाई में अपराधी के गुर्गों ने बेलदार मुहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग
स्थानीय लोगों के अनुसार, हमलावरों ने करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस गोलीबारी में इमरान, तबरेज, नदीम और अंजुम को गोली लगने की सूचना है। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को गोली लगने की पुष्टि की है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी राज कुमार मेहता समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें