Search
Close this search box.

गढ़वा :पुलिस ने सड़क लुटेरे गिरोह का किया खुलासा,9 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा :पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने सड़क लुटेरे गिरोह का खुलासा करते हुए 9 लुटेरों को गिरफ्तार किया है।ये सभी लुटेरे ट्रेलर एवं गाड़ी का इंजन व गाड़ी लूट कर भाग जाया करते थे।बताया जाता है कि बीते 20 दिसंबर को ये सभी 9 सड़क लुटेरे सदर थाना क्षेत्र के ओबरा गांव के पास से एक ट्रेलर को ओवरटेक कर लूट कर भाग गए थे। लूट के शिकार चालक ने तत्काल इसकी सूचना 100 डायल कर पुलिस को दी, जिसके बाद गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने तुरंत एक टीम बनाकर गाड़ी के पीछे सभी को लगा दिया।पुलिस ने रंका थाना क्षेत्र के लरकोरिया लाइन होटल के पास से चोरी किए गए ट्रेलर को बरामद कर लिया.इस घटना में शामिल सभी 9 लुटेरों को पुलिस द्वारा बिहार, झारखण्ड के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।

सदर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि यह एक नया गिरोह था जो नए नए ट्रेलर को लूट कर अच्छे दामों पर बेचा करता था।गढ़वा में भी इस गिरोह ने दो कांड किए थे।एक कांड में अज्ञात थे जबकि दूसरे कांड में ये लोग पकड़े गए.जो लोग नए इंजन लेते थे उन्हें चोरी की हुई ट्रॉली किफायती दामों पर इनके द्वारा उपलब्ध कराया जाता था। एक ट्रॉली के बदले उन्हें पांच लाख रुपये की राशि मिलती थी।ज्यादातर ये गिरोह ट्रेलर लूटकर इंजन खोलकर छोड़ देता था और उसका बॉडी सहित बेच देता था।ताकि चोरी किया हुआ बॉडी पकड़ में ना आये।20 दिसंबर को भी इन्होंने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी सूचना चालक ने पुलिस को दी थी इसी सूचना पर तत्काल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया और लूट की इस बड़ी घटना का उद्भेदन किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool