Search
Close this search box.

नए साल पर हजारीबाग में पसरा मातम, कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग-हजारीबग जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में सुंदर करमाली (27वर्ष) पिता-राम प्रसाद करमाली, विनय कुमार (पिता- गोपाल करमाली), पंकज करमाली (पिता-गोपाल करमाली), सूरज भुइयां (24वर्ष ) पिता-महाबीर भुइयां और राहुल करमाली (26वर्ष) पिता-रवि करमाली शामिल हैं. नए साल के पहले दिन इस हादसे से खुशियां मातम में बदल गयीं.

एक जनवरी को लगभग 12 बजे सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी कि सुंदर करमाली ने अपनी पत्नी रूपा देवी से कहा कि वह कुएं में मोटरसाइकिल से कूदने जा रहा है. कुछ देर बाद वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से घर के आंगन के पास वाले कुएं में कूद गया. इसे बचाने के लिए गांव के चार युवक कुएं में कूद गए. इससे पांचों युवकों की मौत हो गयी.

Leave a Comment

और पढ़ें