Search
Close this search box.

खूंटी:दो शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे गार्ड, जांच में जुटी पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खूंटी :जिले में अपराधियों ने दहशत फैलाने के मकसद से शहर के शोरूम में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।यहां अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर मौके पर से फरार हो गए।हालांकि गोलीबारी की इस घटना से किसी को नुकसान नहीं हुआ। लेकिन एक शोरूम के बाहर लगे शीशा चकनाचूर हो गया।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की।
मिली जानकारी के अनुसार,यह घटना शहर के गायत्री नगर के समीप रविवार रात की है। बताया जाता है कि बीते रात करीब 9.45 बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने टायर शोरूम और कार सर्विसिंग व एसेसरीज के शोरूम में फायरिंग कर दी।फायरिंग के दौरान तैनात सिक्योरिटी गार्ड परमेश्वर मुंडा बाल-बाल बच गए। उसने भाग कर अपनी जान बचाई।इस घटना में शोरूम के कांच का दरवाजा टूटकर गिर गया।यहां अपराधियों ने एक- एक कर तीन राउंड फायरिंग की।
वहीं शोरूम संचालक शिव कच्छप ने बताया कि फायरिंग क्यों की गई है,समझ से परे है।वैसे माना जा रहा है कि दहशत फैलाने के मकसद से अपराधियों ने फायरिंग की है। हालांकि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।इसकी जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग होने की सूचना मिली थी।घटनास्थल पहुंचे और शोरूम संचालक के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें