Search
Close this search box.

टाटा स्टील प्रबंधन मजदूरों की 14 सूत्री मांग को नहीं मानती है तो 23 दिसंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम होगा:- झारखंड मजदूर यूनियन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुवा ।झारखण्ड मजदूर यूनियन, बडा़जामदा-बराईबुरु इकाई का विशेष बैठक जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा एवं की जिला सह सचिव सह इकाई के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो की अध्यक्षता में तितलीघाट में आयोजित किया गया। बैठक में टाटा स्टील की विजय-टू खदान के मजदूरों की लंबित पुरानी मांगों समेत अन्य खदानों की समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर टाटा स्टील प्रबंधन उनकी 14 सूत्री मांगों को 22 दिसम्बर तक नहीं मानती है तो 23 दिसम्बर को सुबह पांच बजे से अनिश्चितकालिन चक्का जाम कर टाटा स्टील की विजय-टू खदान से लौह अयस्क की ढुलाई ठप कर दिया जायेगा।
झारखण्ड मजदूर यूनियन ने जो मांगे प्रबंधन पास रखी है उसमे 100 स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार देना, लंबे समय से कार्यरत स्थानीय मजदूरों का स्थायीकरण करना, मजदूरों को मेडिकल जांच में अनफिट पाये जाने पर कम्पनी-बेंडर द्वारा ईलाज कराके दुबारा काम पर रखना, कम्पनी एवं ठेकादार के अधिन कार्यरत मजदूरों को ई.एस.आई चिकित्सा सुविधा का लाभ देना, सभी ठेका मजदूरों को योग्यतानुसार सही वेतन देना, सभी ठेका मजदूरों को 20 प्रतिशत बोनस एवं डस्ट एलाउंस एक समान मिलना चाहिए, मजदूर की मृत्यु हो जाने पर उसका बेटा या पत्नी को नौकरी देना, कार्यस्थल में दुर्घटना होने पर मेडिकल सुविधा एवं वेतन भुगतान जारी रखना, मजदूर का मृत्यु या सेवानिवृत्त होने पर उनको उचित राशि देना, ठेका मजदूरों को नियुक्ति पत्र देना, कम्पनी और ठेका मजदूरों के लिए कैन्टीन की सुविधा, जब भी ठेकेदार बदली होता है तो 45 से 90 दिन के अन्दर फूल एवं फाइनल राशि का भुगतान होना, 5 साल काम करने पर ग्रेच्युटी मिलना चाहिए, यदि मजदूर अपने कार्यकाल में गंभीर बिमारी से ग्रसित होता है तो उसके घरवालों को नौकरी देना आदि मांगे शामिल है। इस बैठक में राजेंद्र चाम्पिया, राजेन्द्र मोहंती, दुलाल चाम्पिया, हेमराज सोनार, कामेश्वर माझी, परमेश्वर बुरुमा, मधु सिद्धू, लखन चाम्पिया, पंकज चाम्पिया, सादो देवगम, सुखराम सिद्धू ,माधो चन्द्र कोडा़, प्रकाश राउत आदि शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें