Search
Close this search box.

Ind VS Nz: रोहित-श्रेयस का तूफान, स्पिनर्स की चकरी… भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीती चैम्पियंस ट्रॉफी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुबई:12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया तीन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन गई. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड का घमंड तोड़ा और 4 विकेट से धूल चटाकर ट्रॉफी उठाई. रोमांच से भरपूर रहे इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर बनाया. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी पारी, श्रेयस अय्यर-केएल राहुल की बैटिंग के दम पर एक ओवर रहते 254 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 10 महीने के अंदर दूसरे ICC खिताब पर कब्जा जमाया है. जून 2024 में भारत ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था और अब चैंपियंस ट्रॉफी. इस टूर्नामेंट में खास बात यह रही कि भारतीय टीम को कोई शिकस्त नहीं दे पाया. भारत ने अजेय रहते हुए यह ICC इवेंट जीता है. 2002 में सौरव गांगुली और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनने के बाद भारत ने अब रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल किया.

जडेजा ने चौका लगाकर जिताया मैच

रवींद्र जडेजा के बल्ले से इस महाजंग में विनिंग चौका निकला. उन्होंने केएल राहुल के साथ नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को जीत की दहलीज पार कराई. केएल राहुल के बल्ले से नाबाद 34 रन निकले, जबकि जडेजा ने 6 गेंदों में नॉटआउट 9 रन बनाए. इससे पहले श्रेयस अय्यर (48 रन) और अक्षर पटेल (29 रन) की चौथे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने भारत की इस जीत की नींव रखी.

Leave a Comment

और पढ़ें