https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
International

इजरायल का यमन की राजधानी पर बड़ा हमला, राष्ट्रपति भवन तक धमक

मध्य-पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। इजरायल ने रविवार को यमन की राजधानी सना में जोरदार हवाई हमले किए। आईडीएफ (इजरायली डिफेंस फोर्स) ने दावा किया कि उसने एक पावर प्लांट, गैस स्टेशन और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। यह इलाका हूती विद्रोहियों के कब्जे में है।

इजरायल का कहना है कि यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों द्वारा हाल ही में इजरायल पर किए गए हमले का जवाब है। सेना ने साफ कहा कि सना में जिन ठिकानों पर बम बरसाए गए, उनमें से कई जगहों का इस्तेमाल हूती अपने सैन्य ऑपरेशन चलाने के लिए करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ठिकानों में राष्ट्रपति भवन परिसर से जुड़ा ढांचा भी शामिल है।

इजरायली सेना ने हूती विद्रोहियों पर आरोप लगाया कि वे ईरान के इशारे पर काम कर रहे हैं और इजरायल व उसके सहयोगियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचते हैं। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक हूती लड़ाके बीते करीब 22 महीनों से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने लाल सागर में कई अंतरराष्ट्रीय जहाजों को भी निशाना बनाया है। उनका कहना है कि ये कार्रवाई वे गाजा युद्ध में फिलिस्तीनियों के समर्थन में कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना भयंकर था कि राष्ट्रपति भवन के आसपास की इमारतें हिल गईं और घरों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं।

ये भी पढ़ें: Bihar Government Job: स्वास्थ्य समिति में लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!