अमेरिका-रूस शिखर वार्ता से पहले ट्रंप का सख्त संदेश, पुतिन को दी आर्थिक परिणामों की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली मुलाकात से पहले ट्रंप ने पुतिन को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अगर पुतिन ने इस बैठक में रुचि नहीं दिखाई, तो उन्हें गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
ट्रंप ने मीडिया से कहा, “मैं यह अपने निजी हित के लिए नहीं कर रहा हूं, न ही मुझे इसकी जरूरत है। मैं अपने देश पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। लेकिन यह कदम मैं कई लोगों की जान बचाने के लिए उठा रहा हूं।”
क्षेत्रीय अदला-बदली पर चर्चा
एक रिपोर्टर ने जब पूछा कि क्या इस मुलाकात में क्षेत्रीय अदला-बदली (Territorial Exchange) पर चर्चा होगी, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “हां, यह मुद्दा उठ सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय यूक्रेन को लेना होगा। मुझे भरोसा है कि वे सही निर्णय लेंगे। मैं यहां यूक्रेन की ओर से बातचीत करने नहीं आया हूं।”
ट्रंप ने आगे कहा, “पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते थे। अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता, तो वह अब तक यूक्रेन पर पूरा नियंत्रण कर चुके होते। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।”
कब और कहां होगी मुलाकात?
ट्रंप और पुतिन की मुलाकात 15 अगस्त 2025 को अलास्का के एंकोरेज के पास स्थित ‘जॉइंट बेस एलमेनडॉर्फ-रिचर्डसन’ सैन्य अड्डे पर होगी। यह स्थान रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है। मुलाकात स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगी, जो भारत में रात करीब 11:30 बजे का समय होगा।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ‘वोट चोरी’ की बात कर रही है पहले आरोपों को स्वीकार नहीं: आतिशी