Jharkhand Train News: त्योहारी सीज़न में रांची से चलेंगी 12 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यहाँ देखें पूरा टाइम टेबल
दीपावली-छठ के लिए रेलवे ने झारखंड से चलाईं 12 स्पेशल ट्रेनें, रांची से दिल्ली-पटना तक।

Jharkhand Train News: झारखंड के निवासियों के लिए त्योहारों का उल्लास और भी बढ़ गया है। दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने रांची होकर चलने वाली 12 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पूरे भारत में रेलवे 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, और इनमें से 12 ट्रेनें झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर जैसे शहरों से होकर जाएंगी। इससे लोग आसानी से अपने घर या रिश्तेदारों के पास पहुंच सकेंगे। रेलवे ने इन ट्रेनों का समय और रूट पहले ही बता दिया है, ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो।
Jharkhand Train News : स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी
ये स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेंगी। ये ट्रेनें रांची से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी जैसे बड़े शहरों तक जाएंगी। रेलवे ने कहा है कि त्योहारों में भीड़ बहुत होती है, इसलिए ट्रेनें बढ़ाई जा रही हैं। झारखंड के यात्री अब बिना वेटिंग के टिकट पा सकेंगे। रेलवे स्टेशनों पर भी अतिरिक्त मदद के लिए डेस्क बनाए गए हैं।
ट्रेनों का समय और रूट
उदाहरण के तौर पर, रांची से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 8 बजे रांची से निकलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रांची से पटना वाली ट्रेन रात 9 बजे चलेगी और सुबह 5 बजे पटना पहुंचाएगी। ये ट्रेनें रांची के अलावा धनबाद और बोकारो से भी गुजरेंगी। पूरा टाइम टेबल रेलवे की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अगर आप जमशेदपुर से हैं, तो वहां से भी कुछ ट्रेनें जुड़ेंगी। रेलवे ने रूट ऐसे बनाए हैं कि यात्रा कम समय में पूरी हो।
टिकट बुकिंग और किराया की आसान जानकारी
टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाकर टिकट लें। स्लीपर क्लास का किराया सिर्फ 500 रुपये से शुरू है, जबकि एसी 3 टियर का 1200 रुपये से। रेलवे ने सलाह दी है कि जल्दी बुकिंग करें, क्योंकि त्योहारों में टिकट जल्दी खत्म हो जाते हैं। वेटिंग लिस्ट को कम रखने की कोशिश की गई है, ताकि ज्यादा लोग यात्रा कर सकें। अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता, तो रेलवे के हेल्पलाइन पर कॉल करें।