Search
Close this search box.

झारखंड की पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेधा डेयरी प्लांट का किया औचक निरीक्षण, कहा-बढ़ेंगे मिल्क कलेक्शन सेंटर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को रांची के मेधा डेयरी प्लांट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पशुपालकों के हित में राज्य में मिल्क कलेक्शन सेंटरों की संख्या बढ़ायी जाएगी. इसका उद्देश्य पशुपालकों से उचित मूल्य पर दूध लेकर उसका कलेक्शन करना है, ताकि बिचौलियों का सिंडिकेट खत्म किया जा सके.

पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड में 10 हजार लीटर से दूध कलेक्शन का काम शुरू हुआ था. आज प्रतिदिन 3 लाख लीटर दूध का कलेक्शन हो रहा है, लेकिन बाजार की डिमांड 10 लाख लीटर प्रतिदिन है. इस कारण बाजार की डिमांड को दूसरी कंपनियां पूरा कर रही हैं, जबकि मेधा के उत्पाद की क्वालिटी सबसे अच्छी है.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि रांची के मांडर की एक महिला 2016 से पशुपालन से जुड़ी है और आज दूध बेचकर हर महीने दो लाख रुपए कमा रही है. मेधा के उत्पाद को झारखंड ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों तक भी पहुंचाना है.

Leave a Comment

और पढ़ें