कुलदीप यादव का जादू, वेस्टइंडीज 248 पर ऑलआउट — भारत ने फॉलोऑन दिया, 270 रनों की विशाल बढ़त

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेज़बान टीम ने दबदबा बना लिया है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी केवल 248 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने 270 रनों की बढ़त हासिल कर ली और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
कुलदीप यादव ने तोड़ा वेस्टइंडीज का मिडिल ऑर्डर
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया। कुलदीप यादव ने पहले ही स्पेल में भारतीय टीम को बड़ी सफलताएँ दिलाईं। उन्होंने शाई होप (36 रन) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद टेविन इमलाच और जस्टिन ग्रीव्स को एलबीडब्ल्यू कराकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। ग्रीव्स ने 18 रनों की पारी खेली।
9वें विकेट की साझेदारी ने दिखाई थोड़ी जिद
8वां विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज के लिए खारी पियरे और एंडरसन फिलिप ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों को थोड़ी देर तक रोके रखा। दोनों ने मिलकर 42 रनों की साझेदारी की। हालांकि, लंच के बाद पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने खारी पियरे (23 रन) को बोल्ड कर दिया।
कुलदीप का 5वां विकेट और वेस्टइंडीज की पारी का अंत
वेस्टइंडीज के अंतिम बल्लेबाजों ने भी कुछ देर तक संघर्ष किया। एंडरसन फिलिप और जायडेन सील्स ने 27 रन जोड़े, लेकिन कुलदीप यादव ने सील्स को आउट कर पारी का अंत किया। यह उनका दिन का पाँचवाँ विकेट था।
इस प्रदर्शन के साथ कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट में पाँचवीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किया।
भारत का पलड़ा भारी
पहले खेलते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दी थी, जबकि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को मजबूत किया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस- महिला पत्रकारों को बाहर रोका गया, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
अब भारतीय टीम फॉलोऑन लागू कर वेस्टइंडीज को एक बार फिर बैटिंग के लिए उतार चुकी है। भारत की कोशिश होगी कि मेहमान टीम को जल्द आउट करके टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बनाई जाए।