https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Trending

ओवल टेस्ट में विकेटकीपर की दौड़: जुरेल बनाम जगदीशन, किसे मिलेगा मौका?

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले (ओवल टेस्ट) में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। टीम के नियमित विकेटकीपर और उपकप्तान ऋषभ पंत को दाहिने पैर में चोट लगने के चलते इस निर्णायक मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में अब चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के सामने सवाल है कि उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए—ध्रुव जुरेल को, जो पहले से ही स्क्वॉड में मौजूद हैं या फिर हाल ही में शामिल किए गए तमिलनाडु के अनुभवी बल्लेबाज़ नारायण जगदीशन को।

जुरेल का इंटरनेशनल अनुभव

ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अब तक चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 40.40 की औसत से कुल 202 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। जुरेल ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2024 में आखिरी टेस्ट खेला था। लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई थी। टेस्ट में उन्होंने 6 कैच और 2 स्टम्पिंग किए हैं।

इसके अलावा, जुरेल भारत के लिए 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 12 रन बनाए और 4 कैच के साथ 1 स्टम्पिंग की। घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले जुरेल ने 24 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 48.73 की औसत से 1462 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। विकेट के पीछे उन्होंने 64 कैच और 6 स्टम्पिंग किए।

टी20 क्रिकेट में जुरेल के नाम 56 मुकाबलों में 784 रन दर्ज हैं, जिसमें 4 अर्धशतक हैं। इसके अलावा उन्होंने 32 कैच और 2 स्टम्पिंग किए हैं।

जगदीशन का दमदार घरेलू रिकॉर्ड

29 वर्षीय नारायण जगदीशन को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वो तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। जगदीशन ने अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं, जिनमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है—133 कैच और 14 स्टम्पिंग।

लिस्ट-ए क्रिकेट में जगदीशन का औसत 46.23 है और उन्होंने 64 मैचों में 2728 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 49 कैच और 8 स्टम्पिंग किए हैं।

टी20 में भी उनका अनुभव खासा है। 66 मुकाबलों में उन्होंने 31.38 की औसत से 1475 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही 26 कैच और 7 स्टम्पिंग के आंकड़े भी उनके नाम हैं।

किसे मिलेगा ओवल टेस्ट में मौका?

अगर अनुभव की बात करें, तो जगदीशन के पास घरेलू क्रिकेट में जुरेल से कहीं ज्यादा मैचों का अनुभव है। लेकिन जुरेल के पक्ष में सबसे बड़ी बात यह है कि वो पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और इंग्लैंड की परिस्थितियों से भी वाकिफ हैं। उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ हाल ही में फर्स्ट क्लास मुकाबलों में शानदार पारियां (94, 53*, 52, 28) खेली थीं।

वहीं जगदीशन ने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भाग लिया था, जहां उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया था। हालांकि, टेस्ट मैच का माहौल और चुनौती अलग होती है।

इन सभी पहलुओं को देखते हुए माना जा रहा है कि ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ध्रुव जुरेल के साथ उतर सकती है। इंटरनेशनल अनुभव और हालिया इंग्लैंड दौरे में उनकी फॉर्म उन्हें थोड़ी बढ़त देती है।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की बहस से बाहर रहे थरूर और तिवारी, मनीष तिवारी ने कसा तंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!