बोकारो: बेरमो प्रखंड के कुरपनिया पंचायत की मुखिया कविता सिंह इस वर्ष दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी. वे 22 जनवरी को बोकारो से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. इस बाबत जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित कर जानकारी दिया गया है कि झारखंड के चास प्रमंडल के अंतर्गत बेरमो के कुरपनिया पंचायत में हर घर जल योजना का लाभ पहुंचाने मैं सत्यापित गांव में इस पंचायत को शामिल किया गया है. इसी को लेकर जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा इनका चयन किया गया है.
इस बाबत मुखिया कविता सिंह ने कहा कि पंचायत में सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना जल नल योजना घर-घर तक पहुंच रहा है और लोगों को इससे समुचित लाभ भी मिल रहा है. आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाया जाएगा. कहा कि अन्य प्रतिनिधियों, जलसहिया एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत में सरकार के विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है और ग्रामीणों को हर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. मालूम हो कि इसके अलावा जामताड़ा, खूंटी एवं सिमडेगा प्रमंडल से भी मुखिया व जलसहिया का चयन हुआ है.