Search
Close this search box.

Large consignment of drugs was seized in Ghatshila: राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • 212 बोरों में भरे 47 क्विंटल से अधिक डोडा के साथ ट्रक जब्त, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
घाटशिला।पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक ट्रक से 47 क्विंटल 32 किलो डोडा (अफीम फल के खोल) बरामद किया। यह डोडा 212 सफेद रंग के प्लास्टिक बोरों में भरकर रखा गया था। इस कार्रवाई में एक तस्कर गणपत राम को भी गिरफ्तार किया गया है, जो राजस्थान के बालेतर (बाड़मेर) का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-18 पर टाटा से बहरागोड़ा की ओर जाने वाले मार्ग से एक ट्रक के जरिए भारी मात्रा में डोडा की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश पर घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और धालभूमगढ़ अंचल अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने जयरामडीह गांव के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान घाटशिला की ओर से आ रहे एक ट्रक का चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करते हुए ट्रक को जयरामडीह से पहले कच्चे रास्ते में मोड़ दिया। लेकिन सतर्क पुलिस बल ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के बोरों में भरे हुए डोडा की बड़ी मात्रा पाई गई।
इस कार्रवाई में एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, थाना प्रभारी अमीर हमजा, पुअनि धीरज कुमार मिश्रा, फिलिप कुजूर, हवलदार रघुनाथ सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किसे डिलीवर की जानी थी। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें