Search
Close this search box.

कॉमरेड महेंद्र सिंह का शहादत दिवस: दीपांकर भट्टाचार्य ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बगोदर, गिरिडीह-बगोदर के पूर्व विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के 21वें शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव खंभरा और बगोदर- सरिया रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय के समीप महेंद्र सिंह की आदमकद प्रतिमा पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने माल्यार्पण किया. उसके बाद बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राज कुमार यादव, हलधर महतो, समेत अन्य लोगों ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया गया. स्व महेंद्र सिंह की पत्नी स्व शांति देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई. माल्यार्पण कार्यक्रम से पूर्व खंभरा गांव में स्कूली बच्चों और ग्रामीण महिला- पुरुषों ने अपने जन नायक महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर प्रभात फेरी भी निकाली गई. जो समूचे गांव का भ्रमण किया गया. इस दौरान स्व महेंद्र सिंह तुम जिंदा हो, खेतों खलिहानो में, जनता के अरमानों के सरीखे नारे लगाए गए. वही उसके बाद बगोदर- सरिया रोड के पार्टी कार्यालय के पास महेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool