Search
Close this search box.

Mastermind behind the entry of Bangladeshis into India has been arrested: 10 साल से करा रहा था अवैध घुसपैठ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली: देशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से भारत में बांग्लादेशियों को एंट्री करवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 40 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा है.
ज्वाइंट सीपी साउदर्न रेंज संजय कुमार जैन ने बताया कि साउथ ईस्ट जिले की पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बांग्लादेशियों की पहचान असलम, मोहम्मद अली हुसैन, मोहम्मद मिजान फातिमा एफ्रोस, रदीश मुल्ला, चांद मियां, के रूप में हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने 11 फर्जी आधार कार्ड, एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, प्रिंटर, 9 मोबाइल फोन, 19170 की नकदी और विभिन्न दस्तावेज बरामद किए हैं.
40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा: ज्वाइंट सीपी साउदर्न रेंज संजय कुमार जैन ने बताया कि मास्टरमाइंड के साथ दिल्ली पुलिस ने 40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा है. ये मास्टरमाइंड करीब 10 साल से ज्यादा समय से बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री कराने के काम को अंजाम दे रहे थे.
ये पैसा लेकर बांग्लादेश से लोगों को भारत में लाकर बसाता था. फिलहाल, पुलिस मास्टरमाइंड से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसने अब तक कितने बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री करवाई है.
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन तेज: बता दें कि दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 2151 दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी अजमेर में अवैध रूप से रह रहे थे.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai