
मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में रहेंगे। यहां वे मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपेरल पार्क (PM MITRA) का भूमि पूजन करेंगे और महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। यह पार्क करीब 2,158 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। इसमें कपास से लेकर धागा, वस्त्र और परिधान बनाने की पूरी वैल्यू चेन तैयार होगी।
इससे लगभग 6 लाख किसानों को सीधा फायदा होगा। यहां कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर एनर्जी प्लांट, प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके तहत अब तक 27,109 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। ये पार्क केवल औद्योगिक क्षेत्र नहीं, बल्कि आदर्श औद्योगिक नगर के रूप में विकसित होगा।
क्यों चुना गया धार?
मध्यप्रदेश को “कॉटन कैपिटल” कहा जाता है और देश के ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन में इसका योगदान करीब 40% है। इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर जैसे जिलों में सबसे ज्यादा कपास की खेती होती है। इसी कारण धार को इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।
महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य अभियान
पीएम मोदी यहां से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत करेंगे। इसके तहत पूरे देश में 75 हजार स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही आंगनबाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की किस्त सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजेंगे। ‘सुमन सखी चैटबॉट’ लॉन्च होगा, जो महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी देगा। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और ‘आदि सेवा पर्व’ जैसी पहलें भी होंगी।
पीएम मित्रा पार्क से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा, बल्कि युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खुलेंगे। वस्त्र और परिधान अब सीधे वैश्विक बाजार तक पहुंचेंगे। वहीं स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाएं महिलाओं व बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाएँगी।
ये भी पढ़ें: असम दौरे पर पीएम मोदी: 18,530 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, कांग्रेस पर बोला हमला