मोतिहारी में राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर पुलिस छापेमारी, राजन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार की राजनीति में मोतिहारी से बड़ी खबर आई है। पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर पर छापेमारी कर राजन हत्याकांड के आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई देर रात हुई और इससे इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सुबोध यादव, चिरैया के मोहदीपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। 29 जुलाई को भाजपा नेता राजन की हत्या मोतिहारी के ज्ञान बाबू चौक पर की गई थी। इस घटना के बाद मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान छह लोगों के नाम सामने आए, जिनमें से एक नाम सुबोध यादव का था।
फिलहाल पुलिस सुबोध से हत्या की साजिश और हथियारों की आपूर्ति से जुड़ी कई पहलुओं पर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापेमारी जारी है।
मोतिहारी सीट पर पति-पत्नी आमने-सामने
मोतिहारी विधानसभा सीट इस बार राजनीतिक से ज्यादा पारिवारिक जंग का मैदान बन गई है। राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के खिलाफ उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने ही मोर्चा खोल दिया है। प्रीति कुमारी वर्तमान में नगर निगम की मेयर हैं और अब उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है।
सूत्रों के अनुसार, इस सीट से मूल रूप से पत्नी प्रीति चुनाव लड़ना चाहती थीं। लेकिन पार्टी का टिकट पति को मिलने से नाराज होकर उन्होंने स्वतंत्र रूप से पर्चा भर दिया। इस पारिवारिक राजनीतिक टकराव ने मोतिहारी का चुनाव बेहद दिलचस्प बना दिया है।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस सीट पर अब मुकाबला सिर्फ राजद बनाम भाजपा का नहीं बल्कि पति बनाम पत्नी का हो गया है। वहीं, देवा गुप्ता के घर हुई पुलिस छापेमारी ने इस चुनावी जंग में नया मोड़ जोड़ दिया है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष है और किसी राजनीतिक दबाव में नहीं की जा रही। हालांकि, विपक्षी दलों ने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया है।



