Search
Close this search box.

नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है बिहार और देश की राजनीति: शीला मंडल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पटना: गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं उनके त्वरित समाधान हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान श्रीमती शीला मंडल ने समस्त बिहारवासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार और देश की राजनीति माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है। हमारे नेता ने समाज के शोषित और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया है।
बिहार की आधी आबादी भी श्री नीतीश कुमार की कार्यशैली से खासा प्रभावित है। आगे उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग जनहित की दिशा में निरंतर काम कर रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें