Search
Close this search box.

दो हजार रुपए रुपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली: 2000 रुपये के नोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 31 दिसंबर 2024 तक का डाटा शेयर किया है, जिसमें यह बताया गया है कि नोटबंदी के बाद 31 दिसंबर 2024 तक रिजर्व बैंक के पास कितने नोट वापस आ चुके हैं और मार्केट में कितने नोट चल रहे है?
डाटा रिपोर्ट के अनुसार, 2000 रुपये के 98% नोट बैंक में वापस जमा हो गए और 6691 करोड़ रुपये के नोट अभी भी जनता के पास हैं और मार्केट में उन्हें चलाया जा रहा है। 31 दिसंबर 2024 तक, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए 2000 रुपये के 98.12% नोट वापस बैंक में पहुंचे। मई 2023 में नोटबंदी हुई थी और मार्केट में 3.56 लाख करोड़ के नोट थे, जिनमें से केवल 6,691 करोड़ बचे हैं।

RBI के 19 ऑफिसों में जमा करा सकते नोट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक ने बयान में बताया कि 2000 रुपये के नोटों को बदलने या वापस बैंक में जमा करने की सुविधा अभी भी उपलब्ध है। 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंक शाखाओं ने नोट वापस लिए। RBI के 19 कार्यालयों में नोट वापस करने का विकल्प अभी भी खुला है।
बैंक के इन ऑफिसों में 9 अक्टूबर 2023 से 2000 रुपये के नोट वापस जमा कराए जा रहे हैं। इंडिया पोस्ट के जरिए भी लोग नोट वापस बैंक पहुंचा सकते हैं। लोग अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में खुले RBI के ऑफिसों में जाकर 2000 रुपये के नोट जमा करा सकते हैं।


2000 रुपये के नोट अभी भी चलन में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटबंदी करके 2000 रुपये के नोट वापस ले लिए थे, लेकिन नोटबंदी के बावजूद 2000 रुपये के नोट चलन में बने हुए हैं और यह नोट आम इंसान नहीं, बल्कि कारोबारियों को पास हैं। रिजर्व बैंक ने साल 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों की नोटबंदी करने के बाद 2000 रुपये के नोट जारी किए थे, लेकिन इन्हें भी बैंक वापस ले लिया है।
Manpreet Singh
Author: Manpreet Singh

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai