दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची, GRAP-1 चरण लागू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली होती जा रही है। मंगलवार को शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी (Poor Category) में आता है। हालात को गंभीर होता देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का पहला चरण (Stage-1) तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
CAQM की आपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए GRAP-1 चरण के सभी निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा। आयोग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी इन्हीं नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है।
साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें, निजी वाहनों का प्रयोग कम करें और धूल और धुआं फैलाने वाली गतिविधियों से बचें।
क्या है GRAP और कब लागू होता है?
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) एक ऐसी नीति है, जो वायु प्रदूषण के स्तर के हिसाब से चरणबद्ध तरीके से रोकथाम उपाय लागू करती है।
GRAP-1 तब लागू किया जाता है जब AQI 201 से 300 के बीच होता है। इसका उद्देश्य शुरुआती स्तर पर ही प्रदूषण को काबू में लाना है।
सड़कों की मशीनी सफाई और पानी का छिड़काव अनिवार्य किया गया है। निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपाय, जैसे – निर्माण सामग्री को ढककर रखना और नियमित पानी छिड़कना जरूरी होगा। धूल फैलाने वाले खुले निर्माण कार्यों पर निगरानी रखी जाएगी।
होटलों और रेस्तरां में कोयले व लकड़ी का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। डीजल जनरेटर सेट (DG Set) के उपयोग पर भी रोक होगी, केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। ईंट भट्ठे, उद्योग और बिजली संयंत्रों को उत्सर्जन नियंत्रण के सख्त मानकों का पालन करना होगा।
खुले में कचरा या बायोमास जलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त निगरानी रखी जाएगी। PUSA डीकंपोजर जैसे पर्यावरण-अनुकूल उपायों को बढ़ावा दिया जाएगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों के आगमन के साथ ही हवा की गति कम होने लगती है, जिससे धूल और प्रदूषक तत्व वातावरण में फंस जाते हैं। इससे दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है।
सरकार ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि आने वाले हफ्तों में वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: भाजपा ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली सूची, 9 महिलाओं को टिकट, NDA की एकता का प्रतीक